नागपुर : नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने नागपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए एक बार फिर सरकार की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा की, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में असमानता खत्म करने का काम किया. सभी जातियों और धर्मों में समानता होनी चाहिए, जातियों में जहर घोलने का काम शुरू किया गया, अब लोग उनसे नाराज हैं. इस हिसाब से उम्मीद है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे हमारे पक्ष में रहेंगे. हरियाणा और कश्मीर दोनों में भारतीय गठबंधन बहुमत से जीत रहा है. विजय वडेट्टीवार ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि हमारे 200 के पड़ाव को पार करने के बाद महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) की संवैधानिक सरकार आएगी।
विजय वडेट्टीवार ने मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना पर भी निशाना साधा. सरकार एक बड़ा मंच बनाकर उस पर रैंप बनाकर ‘रैंप वॉक’ कर रही है. सरकार पैसा बर्बाद कर रही है. इस योजना से मेरी बहनों को परेशान किया जा रहा है. ‘पैसा चाहिए तो कार में बैठे, अधिकारियों को आदेश दिया जा रहा है महिलाओं को कार्यक्रम में लाना है. 1500 रुपए को एक थैली में डालकर दूसरे थैली से निकालने का धंधा इस सरकार ने चलाया है।
वडेट्टीवार ने कहा की, नरेंद्र मोदी की लहर थी. अब उनका बुलबुला फूट गया है. अब महाविकास आघाडी और कांग्रेस जीत की संभावना के मापदंड तय कर तैयारी कर रही है. महाविकास आघाडी में तीनों दल इस बात पर सहमत हुए हैं कि फैसला ऑन द स्पॉट लिया जाएगा. ‘नकलीपन विचारधारा है. इनका ‘डीएनए’ झूठा है. बीजेपी पिछले दस साल से सत्ता में है. सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस पर बयानबाजी की जा रही हैं. आज भी गांधी नेहरू को जिम्मेदार मानते हैं. फिर सत्ता में क्यों बैठे. भाजपा के पाप, भ्रष्टाचार, देश के खजाने को साफ करने और कांग्रेस पर उंगली उठाने के कारोबार को अब लोग पहचान चुके हैं।
महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट