अंबाझरी :-दीवाली के दिन तेलनखेड़ी में एकदूसरे से मिलाने पहुंचे दो मित्रपक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसका रूपांतरण मारपीट में हुआ. जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले का पता चलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर ३ आरोपियों को अरेस्ट कर न्यायलय में पेश किया. आरोपयो को नाममुख्य आरोपी सिकंदर रसूल खान ,साहिल खान वल्द नदीम खान , शाहबाज शाहबुद्दीन शेख