अमरावती :- अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक बच्चू कडू (Bachchu Kadu) के खिलाफ आज भाजपा के प्रवीण तायडे ने अचलपुर एसडीओ कार्यालय में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की, इस बार प्रवीण तायडे ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकाली, इस दौरान भाजपा नेता नवनीत राणा मौजूद थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे ने बच्चू कडू की आलोचना करते हुए कहा, 20 साल में अचलपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, एक रुपया मांगने वाला बच्चू कडू करोड़ों का मालिक बन जाता है, तो मेरी लड़ाई कांग्रेस उम्मीदवार बब्लू देशमुख से है, वहीं प्रवीण तायड़े (Pravin Tayde) ने दावा किया कि बच्चू कडु तीसरे स्थान पर रहेंगे, जबकि नवनीत राणा ने कहा कि अगर बीजेपी को पता है कि हमारा उम्मीदवार गरीब है, तो हमारा उम्मीदवार चटनी रोटी खाएगा और ईमानदारी से काम करेगा इस नामांकन रैली मे नवनीत राणा (Navneet Rana) ने नारा लगाया की सुपारी हटाव अचलपुर बचाव.
- रिपोर्ट – जावेद शाह