नागपुर :- दक्षिण नागपुर में भाजपा की बढ़ती लीड कांग्रेसियों का टेंशन बढ़ाती रही। जैसे-जैसे लीड बढ़ती गई, वैसे-वैसे कांग्रेसियों में मायूसी छाती गई। मतगणना केंद्र पर पहुंचे कांग्रेसियों में सुबह जबरदस्त उत्साह देखा गया, लेकिन समय के साथ यह उत्साह कम होता गया। पराजय तय होने के बाद शाम को कांग्रेसी एक-एक कर वहां से चुपचाप निकल गए। इधर लीड बढ़ने के साथ ही भाजपाइयों का उत्साह बढ़ता जा रहा था। नवनिर्वाचित विधायक मोहन मते शाम को मतगणना केंद्र पर आने की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया था। नवनिर्वाचित विधायक मोहन मते के स्वागत के लिए भाजपा की पूरी टीम मतगणना केंद्र से निकलकर परिसर में आ गई थी। 9वें, 10वें व 11वें राउंड में लीड कम होने से प्रसन्न कांग्रेसियों पर 12वें, 13वें व 14वें राउंड में मते ने जबरदस्त प्रहार किया। मते की बढ़त 8 हजार से अधिक हुई और उसके बाद हर राउंड में बढ़त बढ़ती ही गई। निर्णायक बढ़त मिलने के बाद कांग्रेसियों ने लगभग हार मान ली और कांग्रेसके खेमें में मायूसी छा गई। जीत करीब देख भाजपाइयों का उत्साह दोगुना हो गया और एक बार तो मतगणना केेंद्र में ही भाजपा के चुनावी प्रतिनिधियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
previous post