Home » Bhooth Bangla: 14 साल बाद प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार, क्या 7वीं ह‍िट से उतारेंगे ‘ख‍िलाड़ी कुमार’ के ‘फ्लॉप की साढ़ेसाती’

Bhooth Bangla: 14 साल बाद प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार, क्या 7वीं ह‍िट से उतारेंगे ‘ख‍िलाड़ी कुमार’ के ‘फ्लॉप की साढ़ेसाती’

by Maha News 7
0 comment

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी का साथ आना उन फैन्स के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी को थिएटर्स में मिस कर रहे हैं. ऐसे में ‘भूत बंगला’ वो फिल्म बन सकती है जो अक्षय, प्रियदर्शन और फैन्स, सभी को पूरा मजा दे सकती है.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने फैन्स को एक बहुत बेहतरीन तोहफा दिया है. अक्षय ने अब अपनी एक नई फिल्म अनाउंस की है और इसमें खासियत ये है कि उनकी नई फिल्म, डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ है.

अक्षय की नई फिल्म का टाइटल ‘भूत बंगला’ है और इस प्रोजेक्ट पर वो 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. इस डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी की आखिरी फिल्म, 2010 में रिलीज ‘खट्टा मीठा’ थी.

अक्षय-प्रियदर्शन का ‘भूत बंगला’
अक्षय ने एक मोशन पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म अनाउंस की और लिखा, ‘साल दर साल, मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए शुक्रिया! इस साल ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं. 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. ये ड्रीम कोलेबोरेशन बहुत दिन से होने के इंतजार में था.. आप सबके साथ इस अद्भुत सफर को साझा करने का इंतजार करना बहुत मश्किल है. और जादू के लिए जुड़े रहें!’

You may also like