Home » भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का पदारोहण 13 अक्टूबर को

भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का पदारोहण 13 अक्टूबर को

by Maha News 7
0 comment
Bharatiya Agarwal Ekta Club

नागपुर : भगवान अग्रसेनजी के आशीर्वाद से अग्रवालों की अग्रणी संस्था भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वा पदारोहण समारोह रविवार दिनांक 13 अक्टूबर को 7 वचन लॉन, भंडारा रोड, वर्धमान नगर में होने जा रहा है, ऐसी जानकारी क्लब के आगामी अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया ने महा न्यूज़ 7 से बात करते हुए दी.

भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वा पदारोहण समारोह के बारे जानकारी देने के लिए आज संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के चेयरमैन राजेश डी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम मुरलीधर महिपाल, उपाध्यक्ष द्वितीय सचिन अग्रवाल, सचिव विजय सराफ, सह सचिव सुशील धानुका, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन के उपरांत महा न्यूज़ 7 बात करते हुए गिरीश लालडिया ने बताया की क्लब को २२ साल पुरे हो चुके है. क्लब के माध्यम से साल भर सामाजिक धार्मिक तथा वैद्यकीय कार्यक्रमों के आयोजन किये जाते है. साथ ही हर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाती है.

You may also like