नागपुर :- महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रत्यिबंधीर तम्बाखू गुटखे की पार्वती नगर के विजय ट्रेडर्स में बिक्री हो रही थी। जहाँपर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी भास्कर देवराव चंदनखेड़े को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने ४१ हजार का माल बरामद किया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
प्रतिबंधित गुटखे की पार्वती नगर में हो रही थी बिक्री
पुलिस ने आरोपी समेत 41 हजार का माल बदामद किया
previous post