Home » Akola : बाबा सिद्दीकी हत्या प्रकरण:अकोला कनेक्शन होने की संभावना?

Akola : बाबा सिद्दीकी हत्या प्रकरण:अकोला कनेक्शन होने की संभावना?

फेसबूक पोस्ट करनेवाले शुभु लोणकर को अकोला पुलिस ने बंदूक तस्करी में किया था गिरफ्तार

by Maha News 7
0 comment
Baba Siddiqui murder case

अकोला :- एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर शुभु लोनकर नाम के शख्स ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि जो सलमान खान की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा के रखना. इस पोस्ट की मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। फेसबुक पर शुभु लोनकर नाम के शख्स के इस पोस्ट में कहा गया, सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. आपको बतादे की, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में कहा गया, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा के रखना. पोस्ट में धमकी भरे अंदाज में कहा गया, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने पहले वार कभी नहीं किया. सदर पोस्ट में आखिर में हैशटैग भी लगाया गया. हैशटैग लगा कर लिखा गया, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, अनमोल बिश्नोई, अंकित भादू शेरेवाला.आपको बतादे की,बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने पुरे राज्य मे हलचल मचा रखी है। किंतू इस घटना का अकोट अकोला कनेक्शन शुबू लोणकर की पोस्ट के बाद होने के कयास लगाए जा रहे है। जिसको लेकर अकोला पुलिस भी एक्शन मोड मे दिखाई दे रही है।

अकोट पुलिस उपविभागीय पुलिस अधिकारी मित्तल के नेतृत्व मे लगातार सदर घटना की बारीकी से जांच मे जुट गई है।एक पोस्ट के सामने आने के बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्ट शेयर किया गया वो शख्स कौन है. सूत्रों के मुताबिक, ये फेसबुक हैंडल जिस शुभु लोणकर का है उसका असली नाम शुभम लोणकर हो सकता है. शुभम लोंकर को इसी साल फरवरी के महीने में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. इसी के बाद पुलिस की जांच में शुभम लोणकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सामने आया था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसकी बात विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती है। दोनों वीडियो कॉल के जरिये भी बात करते थे। साथ ही अकोला पुलिस की जांच में उस वक्त शुभम लोणकर ने ये भी कबूल किया था कि उसकी बात वीडियो कॉल के जरिये लॉरेंस बिश्नोई से भी हो चुकी है।जिसको लेकर जिला पुलिस अधिक्षक अकोला द्वारा पत्रकार परिषद लेकर शुभम लोणकर का लॉरिस बिश्नोई से संपर्क होने की संभावना व्यक्त की गई थी।

  • अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन

You may also like