Home » संविधान को खत्म करने का प्रयास : राहुल गांधी

संविधान को खत्म करने का प्रयास : राहुल गांधी

by Maha News 7
0 comment
Rahul Gandhi

कोल्हापुर : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के दौरे पर हैं. कोल्हापुर के कस्बा-बावड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का राहुल गांधी ने अनावरण किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. राम मंदिर और संसद के उद्घाटन के दौरान आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया. विचार वही है. इस विचार से कोई फर्क नहीं पड़ा. विचारधारा एक लड़ाई है. यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. यह संविधान की लड़ाई है. इस संविधान में शिवाजी महाराज हैं. उनके पास एक आवाज है. इसे अपनी विचारधारा बताते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Kolhapur News

सिंधुदुर्ग के मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा बनाई गई थी। मूर्ति ढह गयी. मूर्ति टूट गयी. उनकी नियत ग़लत थी. मूर्ति ने उन्हें एक संदेश दिया. अगर शिवाजी महाराज की मूर्ति लगानी है तो उनकी विचारधारा की रक्षा करनी होगी. इसी कारण मूर्ति गिरी। क्योंकि उनकी विचारधारा गलत है. राहुल गांधी ने कहा कि वे आगे बढ़ें और हाथ मिलाएं और 24 घंटे सातों दिन शिवाजी महाराज के विचारों के लिए काम करें. यह प्रयास किया जा रहा है कि शिवाजी महाराज के विचार के संविधान को कैसे खत्म किया जा सकता है। भारत में संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं, लोगों को डराया जा रहा है. धमकी दी जा रही है. इसके बाद वे शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने माथा टेकते हैं. इसका कुछ मतलब नहीं बनता। यदि आप शिवाजी महाराज के सामने झुकते हैं, तो आपको संविधान की रक्षा करनी चाहिए। यही लड़ाई शिवाजी महाराज के समय में भी चल रही थी. शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक प्रारम्भ हो रहा था। इस विचारधारा के लोगों ने राज्याभिषेक नहीं होने दिया। ये आज की लड़ाई नहीं है. यह एक ऐसी लड़ाई है जो हजारों वर्षों से चली आ रही है। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस इस विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है।

महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट

You may also like