नागपुर :- नागपुर जिले की 59 रामटेक विधानसभा सीट के लिए महायुती से जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के साथ महायुती उम्मीदवार एड आषिश जयस्वाल (Ashish Jaiswal) ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं पर महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के विशाल बरबटे (Vishal Barbate) ने बिना किसी बड़े नेताओं के शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.
नागपुर जिले की 59 रामटेक विधानसभा सीट के लिए आज कुल 16 नामांकन दाखिल किए गए. इस नामांकन प्रक्रिया में महाविकास आघाड़ी एवं महायुती के उम्मीदवारों सहित रांका शरदचंद्र पवार एवं भाजपा,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओ के द्वारा भी अपने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं.
- पंकज चौधरी रामटेक नागपूर
यह समाचार भी पढे : अपक्ष नरेन्द्र पहाडेनी उचलला जनतेच्या विश्वासाचा पहाड