Home » समीर स्टाइलो पर फिर एक मामला दर्ज, गिरफ्तार

समीर स्टाइलो पर फिर एक मामला दर्ज, गिरफ्तार

रील बनाने के दौरान युवक को चाकू दिखाकर धमकाया

by Maha News 7
0 comment
Social media influencer Samir Stylo

नागपुर :- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समीर स्टाइलो उर्फ समीर खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्हें अंबाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जब उन्होंने सोमवार रात फुटाला तालाब परिसर में एक युवक को चाकू दिखाकर धमकाया।दरअसल सोमवार रात फुटाला तालाब परिसर में समीर स्टाइलो अपनी एक महिला दोस्त व दो से तीन अन्य साथियों के साथ रील बनाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान उसकी मर्सिडीज़ कार के आगे चल रहे दुपहिया सवार युवक अब्दुल इकराम अब्दुल शकील के साथ उसने बिना किसी वजह से गाली गलौज शुरू कर दी और गाड़ी से चाकू निकाल कर उसे धमकी दी।

हालांकि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद अंबाजरी पुलिस ने तहसील पुलिस की मदद से समीर स्टाइलो को उसके घर से गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में अपराध में इस्तेमाल की गई उसकी मर्सिडीज़ कार और चाकू भी बरामद किया है। बता दे कि इससे पहले भी समीर स्टाइलो के खिलाफ छेड़खानी, धमकी, आईटी एक्ट सहित पोस्को एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

You may also like