Home » महज पांच दिन में अनीस अहमद स्वगृही, कांग्रेस में दोबारा एंट्री

महज पांच दिन में अनीस अहमद स्वगृही, कांग्रेस में दोबारा एंट्री

by Maha News 7
0 comment
Anis Ahmed

मुंबई :- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से वंचित बहुजन आघाडी (Vanchit Bahujan Aghadi) मी शामिल हुए अनीस अहमद (Anees Ahmed) की फिर से घर वापसी हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की मौजूदगी में उन्होने आज पार्टी में प्रवेश किया.

इस दौरान उन्होंने कहा की चूँकि मुझे कांग्रेस से कुछ नाराजगी थी इसलिए मैं वंचित का एबी फॉर्म लेने चला गया। लेकिन समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण वह आवेदन पत्र नहीं भर पाया. इसी बीच मैंने गुस्से में ये फैसला ले लिया. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये एक गलत फैसला था. हम कांग्रेस में वापस आये हैं क्योंकि हम कांग्रेस से हैं. बचपन में पिताजी के इस तरह डांटने पर मैं 24 घंटे के लिए घर से निकल गया था, लेकिन मुझे अब कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस की वजह से ही मैं इतना कुछ कर पाया।

क्यों थे नाराज?

अनीस अहमद ने मध्य नागपुर से कांग्रेस से नामांकन मांगा था लेकिन पिछली बार वह केवल 4 हजार से हार गए थे। युवा कांग्रेस के महासचिव बंटी शेल्के को पार्टी ने फिर से नामांकित किया है। तो अहमद परेशान हो गए थे. कांग्रेस ने पूर्व विदर्भ में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि कॉंग्रेस को केवल मुसलमानों के वोट चाहिए. इसके बाद वंचितों के नेता एडवोकेट. प्रकाश अंबेडकर की मौजूदगी में वंचित ने बहुजन अघाड़ी में एंट्री की. अनीस अहमद इससे पहले दो बार विधायक के रूप में मध्य नागपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह समाचार भी पढे : मनसे उम्मीदवार प्रशंसा अंबेरे का नामांकन पत्र रद्द

You may also like