Home » 5 आरोपियों का डकैती का प्लान अंबाझरी पुलिस ने किया फेल

5 आरोपियों का डकैती का प्लान अंबाझरी पुलिस ने किया फेल

4 आरोपीयो को किया अरेस्ट, एक फरार ,तलाश जारी

by Maha News 7
0 comment
Ambazari Police

नागपुर (अंबाझरी) :- डकैती की तैयारी में बैठे ५ आरोपियों का डकैती का प्लान पेट्रोलिंग के दौरान अम्बाझरी पुलिस ने फेल किया.४ आरोपियों को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि १ आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए आरोपी रेकॉर्ड के आरोपी है. जिनके नाम समीर कावळे। डेनिश वसीम खान, अभिशेख तागड़े , स्वप्निक उर्फ़ विष्णु कांबले है. जिनके पास से विभिन्न हथियार और चोरी के लिए उपयोग में लेन वाली सामग्री जब्त की गयी. आगे की जांच पुलिस कर रहि है.

You may also like