Home » अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश मिश्रा का हर्षोल्लास से स्वागत

अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश मिश्रा का हर्षोल्लास से स्वागत

मतदाताओं ने जीत का दिया भरोसा

by Maha News 7
0 comment
rajesh mishra

अकोला:-30 अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश मिश्रा का आज सुबह उनके प्रचार पदयात्रा के दौरान उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। आज सुबह रेणुका माता मंदिर, गोडबोले प्लॉट, डाबकी रोड,परिसर मे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश मिश्रा आज 8 नवंबर को वार्ड नंबर 10 के पूरे क्षेत्र में मतदाताओं तक अपना प्रेशरकुकर चुनाव चिह्न और ईवीएममे अनुक्रमांक दिखानेके लिए निर्दलीय उम्मीद्वार राजेश मिश्राकी जीत का विश्वास दिलाने के लिए मतदाताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ढोल-नगाड़ों की धुन पर राजेश मिश्रा का स्वागत किया और राजेश मिश्रा को जीत की गारंटी दी. इस प्रचार यात्रा रैली का समापन काला मारोती मंदिर के पास हुआ इस मौके पर बड़ी संख्या में मतदाता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

  • अकोला प्रतिनिधी गुलाम मोहसीन

You may also like