नागपुर :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (Mahayuti) की जीत किसी के गले नहीं उतर रही है। वहीं भाजपा (BJP) भी अपना सीएम बनाने की फिराक में है। ऐसे में एआइएमआइएम के नेता और प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से रोकने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है और उन्होंने राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार (Sharad Pawar) से इस बात की अपील की है कि अगर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार रोकना चाहते हैं तो उनको उनके द्वारा सजाए गए इस फार्मूले पर काम करना चाहिए। उनकी इस पहल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का भी सहयोग मिलेगा।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता सैयद असीम वकार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी कुर्सी छोड़ने नहीं चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रही है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन के पास यह मौका है कि एकनाथ शिंदे की महत्वाकांक्षा को शांत करने के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी वाला ही फार्मूला इस्तेमाल किया जाए। भाजपा के नेताओं को उनकी भाषा में जवाब दे दिया जाए।
AIMIM ने दिया BJP की सरकार रोकने का शानदार फार्मूला
राहुल-उद्धव-शरद पवार चाहें तो समर्थन को तैयार हैं ओवैसी
previous post