Home » रामटेक विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में

रामटेक विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में

7 उम्मीदवारों के द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए

by Maha News 7
0 comment
Vishal Barbate

रामटेक :- नागपुर जिला अंर्तगत आने वाली रामटेक विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं,तथा नामांकन वापसी के दिन कुल 7 उम्मीदवारों के द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिया गया हैं.

रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 26 उम्मीदवारों के द्वारा 36 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जिसमें छटनी एवं नाम वापसी के बाद अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं,तथा चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में महायुती के आशिष जयस्वाल, महाविकास आघाडी से विशाल बरबटे सहित निर्दलीय राजेंद्र मुलक,चंद्रपाल चौकसे सहित बसपा के चंद्रशेखर भिमटे का समावेश हैं.इस चुनाव में सभी मतदान बूथों में दो बैलेट युनिट लगाए जाएगें.इस चुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

  • पंकज चौधरी रामटेक नागपूर

You may also like