Home » नशे में धुत एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को फेंका छत से नीचे, दोस्त की मौत ; आरोपी गिरफ्तार 

नशे में धुत एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को फेंका छत से नीचे, दोस्त की मौत ; आरोपी गिरफ्तार 

by Maha News 7
0 comment
Murder

नागपुर  : पारडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत भवानी नगर , पारडी परिसर में शराब के नशे में दोस्त के साथ गाली गलौज करने पर उससे बदला लेने के लिए दोस्त ने उस पर धारधार हथियार से वार कर उसे घर से पहले माले की छत से निचे फेंक देने की घटना सामने आयी है। घटना की जानकारी घायल युवक के पिता को मिली तो वे मौके पर पहुंचकर युवक को  उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जंहा उसका उपचार के दरम्यान मौत हो गयीं। पारडी पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।फरियादी पारडी पुलिस ने धाराओं को बढ़ाते हुए आरोपी के खिलाफ हत्त्या का मामल दर्ज कर लिया।   इस मामले पर पारडी पुलिस ने जानकारी दी है।

You may also like