Home » पवनपुत्र नगर में झाड़ियों में मिली 3 माह की बच्ची

पवनपुत्र नगर में झाड़ियों में मिली 3 माह की बच्ची

नवजात बच्ची के सिर में मामूली चोट,हालत स्थिर

by admin
0 comment
3 month old newborn
  • बच्ची को सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • पुलिस बच्ची के माता-पिता , रिश्तेदारों की पहचान में जुटी

नागपुर :- अब एक रूह कपाने वाली खबर सामने आयी है. ३ माह की नवजात को बेवारास झाड़ियों में छोड़ उसके परिजन चले गए. हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पवनपुत्र नगर में झाड़ियों में मिली 3 माह की बच्ची मिली है. कोई अज्ञात व्यक्ति इस तीन माह की नवजात बच्ची को पवनपुत्र नगर स्थित पानी की टंकी के पास झाड़ियों में रख कर गया . नवजात बच्ची के सिर में हल्की चोट है। काफी देर तक रहने से बच्ची को चींटि ने काटा। हुडकेश्वर पुलिस ने बच्ची को सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल नवजात बच्ची की हालत स्थिर है. पुलिस अब उसके माता-पिता और रिश्तेदारों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रही है। इस घटना से पवनपुत्र नगर दिघोरी में हड़कंप मच गया है और विब्भिन चर्चाए चल रही है.

You may also like