Home » बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लोग आपस में भिड़े

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लोग आपस में भिड़े

मतदान होने के बाद आया हिंसक मोड़

by admin
0 comment
2 vehicles of Election Commission vandalized
  • चुनाव आयोग के 2 वाहनों में तोड़-फोड़
  • बीजेपी-कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़े

नागपुर :- (महल झंडा चौक)चुनाव के दौरान तगड़े बंदोबस्त के बावजूद शहर में हिंसक घटना आखिरकार हो ही गई। बौखलाए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। चुनाव आयोग के दो निजी वाहनों पर पथराव कर तोड़-फोड़ की गई। आरोप है कि कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके और उसके समर्थकों ने यह हमला किया है। उसके विरोध में बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण दटके के समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव किया। कार्रवाई की मांग की। प्रकरण के बाद एहतियातन शेलके के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आला पुलिस अधिकारी दंगा निरोधक दस्ते पर पहुंचे।

मतदान खत्म होने के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे के दौरान चुनाव आयोग आयोग के लोग ईवीएम को कार (क्र.एमएच 19 बीयू 6027) और (एमएच 31 सीपी 3229) से ले जा रहे थे। घटना किला रोड महल के बूथ क्र. 267 और 268 की है। उस दौरान बूथ का संबंधित अधिकारी किसी दस्तावेज की जेरॉक्स निकालने के लिए गया था। उसके हाथ में भी ईवीएम थी। यह देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूछा कि आपके हाथ में ईवीएम क्यों? इससे माहौल बिगड़ गया। उसका कहना था कि यह अतिरिक्त ईवीएम है, लेकिन लोगों को जवाब से संतुष्टि नहीं हुई और शक के आधार पर हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने नारे लगाते हुए टायर जलाए और उक्त निखिल गाइगिल वाहनों पर पथराव किया। इससे बीजेपी के निखिल गाड़गिल मामूली घायल हो गए। घटना में कुछ सरकारी कर्मचारी भी जख्मी हुए। उनके नाम- पता नहीं मालूम चल पाया था।खबर मिलते ही प्रवीण दटके और उसके समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के बीच कुछ लोगों की पिटाई भी की गई है। उसके बाद भीड़ कोतवाली थाने पहुंची। पता चलते ही सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली, अपराध शाखा के मुखिया राहुल माखनिकर, उपायुक्त महक स्वामी, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील आदि दल- बल व दंगा निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। माहौल बिगड़ने के डर भीड़ को सख्ती से खदेड़ा गया। उसके बाद भी भीड़ बडकस चौक में जमा रही। इस बीच निखिल ने बंटी और उसके समर्थकों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।

You may also like