- लोकतंत्र को मजूबती प्रदान करने का दिया सभी को संदेश
नागपूर :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान कई धांधली की मारपीट व हाथापाई की खबरे आप्पने सुनी लेकिन अब जो खबर है यह है पोसिटिव खबर , जी हां ७५ साल के बुजुर्ग विजय कोगजे नामक कैंसर सर्वाइवर ने खुद मतदान केंद्र जाने की इच्छा व्यक्त कर मतदान केंद्र जाकर मतदान किया और सभी को लोकतंत्र को मजबूत करने का सन्देश दिया. दरअसल ७५ वर्षीय विजय कोगजे एक कैंसर सर्वाइवर है और उनका सोमवार को ही निति क्लिनिक में ऑपरेशन किया गया, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को वोटिंग की इच्छा व्यक्त किआ और अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एम्बुलेंस में निरि मॉडर्न स्कूल मतदान केंद्र जो की दक्षिण पछिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है वहा पहुंचाया। विजय कोगजे इन्होने मतदान कर सभी को एक बड़ा बसा सन्देश दिया.