अकोला :- अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपक्ष चुनाव लड़ रहे उमीद्वार राजेश मिश्रा ईनका चुनाव चिन्ह प्रेशरकुकर और ईवीएम से उनका सीरियल नंबर सभी मतदाताओं के घरतक पहुंचाने के लिए आज 11 नवंबर को सुबह 9 बजे भीम नगर चौक से शुरु की गई. यह रैली भीम नगर चौक गुलजारपुर में लोगों का अच्छा प्रतिसात मिला
30 अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीद्वार राजेश मिश्रा को मतदाताओं की तरफ से बढ़ता प्रतिसाद को देखते हुए प्रचारयात्रा, मतदाता संवादयात्रा जोर-शोर से शुरू हो गई है.इंन यात्राओमे मतदाता और कार्यकर्ताओ मे भारी भीड कर रहे हैं
- अकोला प्रतिनिधी गुलाम मोहसीन