मेलघाट :- मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से प्रहार जनशक्ती पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) इन्होंने प्रचार सभा के दरमियान महाविकास आघड़ी के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत चिमोटे पर चिखलदरा तहसील के मनभंग गांव में रहने वाले राजाराम दहीकर नामक व्यक्ति इलाज के लिए डॉ चिमोटे इनके अस्पताल में गए थे , डॉक्टर चिमोटे नें इस मरीज का बिल एक लाख सत्तर हजार रुपए निकाल कर उनसे पैसों की मांग की थी , परंतु दहिकर इनके पास इतने पैसे नहीं रहने की वजह से उन्होंने डॉक्टर चिमोटे से कुछ दिनों की मोहलत मांगी , दहिकर इनसे इलाज का बिल नहीं दे पाया गया तो डॉक्टर चिमोटे नें एक आदिवासी मरीज के खेती के दस्तावेजों पर नोटरी कराई ऐसा गंभीर आरोप डॉक्टर चिमोटे पर लगाया था डॉक्टर चिमोटे नें इस पर सबूत के साथ स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया के सामने अपनी बात रखी राजाराम दहीकर नामक मरीज ये डॉक्टर चिमोटे के अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए ही नहीं थे , इस मरीज ने ट्विन सिटी अस्पताल में अपना इलाज करवाया था जहां पर इनका बिल तकरीबन एक लाख सत्तर हजार रुपए के आसपास हुआ , राजकुमार पटेल यह बिन समझे मेरी बदनामी कर रहे हैं मैं इसकी शिकायत करूंगा ऐसा स्पष्टीकरण महाविकास आघड़ी के उम्मीदवार डॉक्टर चिमोटे नें मीडिया के समक्ष रखा राजकुमार पटेल इन्होंने लगाए गए आरोपों की वजह से मेलघाट विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है वही डॉक्टर चिमोटे इसी बात को लेकर राजकुमार पटेल इन पर मानहानि का दावा ठोकने वाले है ऐसी बात डॉक्टर चिमोटे के कार्यकर्ताओं ने बताई है.
- जुनैद अहेमद परतवाडा मेलघाट