मेलघाट :- अचलपुर तहसील के चांदूर बाजार नाके पर प्रशासन द्वारा लगाए गए निरीक्षण नाके पर चुनावी विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. हुंडई आय टुवेंटी वाहन क्रमांक एम एच 27 बी झेड 6428 वाहन का निरीक्षण करते समय इस वाहन से तकरीबन साडे सात लाख रूपयों की राशि को चुनावी पथक ने जप्त किया. चुनावी प्रचार के समय राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहन से तगड़ी राशि निरीक्षण के समय जप्त होने की वजह से अनेक सवाल अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में उठने लगे हैं. आखिर इस राशि का उपयोग कहीं मतदाताओं को रूझानो के लिए होने वाला था. इस तरीके की चर्चाएं गली चौराहा पर शुरू है निरीक्षण के समय इस वाहन में कुंदन यादव, विशाल काकड , अभीजीत पाटील , ऋषिकेश दुर्ग , सवार थे इन सभी की अमरावती जिले भर में भाजपा पदाधिकारी के रूप में पहचान है. राजनीति के पदाधिकारियों के वाहन से इतनी बड़ी तगड़ी राशि के पकड़े जाने की वजह से पूरे मतदार संघ में अनेक चर्चाओं ने जोर पड़ा है इस कार्रवाई को नोडल अधिकारी मनीष देशमुख, लक्ष्मीकांत तिवारी , परवेज पठाण , आचारसंहिता निरीक्षक तथा अन्य चुनावी पथके साथियो ने अंजाम दिया है.
- जुनैद अहेमद परतवाडा मेळघाट