कळमना:-प्रतिबंधित गांजा के साथ चिखली चौक से २ आरोपी धराए गए।
१) मो अस्लम मो मूनवर वय 41 वर्ष रा कावरपेठ
२) फैजल मो अफजल वय 34 वर्ष है। तो वही १ आरोपी फरार बताया गया. अआरोपियो के पास से कुल 4,00,500/- रुपये चा मुद्देमाल जप्त किया गया. यह करवाई सामाजिक सुरक्षा विभाग पथक द्वारा की गयी.