नागपुर :- मराठी में बोला जाता है ‘खोट बोल,पण रेटून बोल’ यानेकी झूट बोलो लेकिन जोर से बोलो. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी झूट बोलते है और जोर से बोलते. है. इतनाही नहीं तो मोदी झुटो के सरदार है। इसा कहना है कॉंग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का. महारष्ट्र विधानसभा चुनाव २०२४ का चुनावी प्रचार परवान चढ़ रहा है. जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे- वैसे महाराष्ट्र में तमाम पार्टियों के दिग्गज और केंद्रीय मंत्रीयो की रैलिया, सभाए, पत्रपरिषद आयोजित हो रही है. इसी कड़ी मै आज वर्धा रोड के होटल प्राइड में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पत्रपरिषद आयोजित की गयी। इस वक्त खरगे ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही महाराष्ट्र की वर्तमान तोड़फोड़ की और ED की सरकार आगे नहीं रहने वाली तथा महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार आयेगी ऐसा विशवास भी उन्होंने जताया. साथ ही महाविकास आघाडी व कांग्रेस का का घोषणापत्र ,संकल्पपत्र मिडिया से साझा किया. इस वक्त कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी , उमीदवार व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.