नागपुर :-हमेशा मरीजों की सेवा समर्पित रहने वाला इंटिग्रिटी मॉल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अब माँ लक्ष्मी की सेवा में लीन पाया गया. जी हां। इंटिग्रिटी मॉल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ता. ०६ नवम्बर को दीवाली पंचमी के अवसर पर अस्पताल प्रशासन की ओर से लक्ष्मी पूजन का भव्य व धूमधाम से आयोजन किया गया।इस वक्त समस्त अस्पताल स्टाफ महालक्ष्मी की सेवा और पूजा में लीन रहा. अस्पताल में दीवाली पंचमी का माहौल देखते ही बन रहा था. रंगोली के रंग और दियो की चमक से अस्पताल में रोशनी का सैलाब छा गया था. इस वक्त इंटिग्रिटी मॉल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ड़ॉ अमोल कोकाज और डॉ पंकज ढोबले इन्होने सभी को दीवाली पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाए भी दी.
इंटिग्रिटी मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में धूमधाम से लक्ष्मीपूजन संपन्न
अस्पताल स्टाफ ने मनोभाव से की महालक्ष्मी की पूजा
previous post