गोंदिया :- तिरोडा विधानसभा चुनावी मैदान ने जिल्हे के सभी सभी राजनीतिक दलो का ध्यान केंद्रित किया हैं इस विधानसभा क्षेत्र मे सबसे ज्यादा उमेदवार अपनि किस्मत आजमा रहे हैं. तिरोडा गोरेगाव विधानसभा चुनावी मैदान मे 21 उमेदवार उतरे हैं विशेष बात ये हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार गट के पूर्व ज़िल्हा परिषद सदस्य मनोज डोंगरे इनोने पार्टी से बगावत कर अपनी उमेदवारी को कायम रखकर चुनाव लढणे का निर्णय लिया..इस विधानसभा क्षेत्र मे 21 उमेदवार चुनावी मैदान मे उतरे हैं लेकिन जनता का पुरा ध्यान महायुती के उमेदवार विजय रहांगडाले और महाविकास आघाडी के उमेदवार रविकांत बोपचे इनके लगा हैं… लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र मे सबसे ज्यादा संख्या मे उमेदवार अपंनी किस्मत अजमा रहे हैं इसमे किस उमेदवार का खेल बिघडेगा ये तो जनता ही तय करेगी.
- रिपोर्टर: भूपेंद्र रंगारी तिरोडा