सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ ४ मैचों की टी२० सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच कुल ४ मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का शुरुआती मैच ८ नवंबर को खेला जाएगा। एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे। टीम इंडिया सोमवार ४ नवंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंची और इस सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास इस सीरीज में खास प्रदर्शन करने का मौका है।
संजू सैमसन के पास टी२० क्रिकेट में ७ हजार रनों का आंकड़ा पार करने का मौका है। संजू को ७ हजार रन पूरे करने के लिए ५९ रनों की जरूरत है. टी२० क्रिकेट में अब तक कुल ९ भारतीय खिलाड़ियों ने ७ हजार रन बनाए हैं. अब तक ९ बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। संजू सैमसन ने अब तक २८१ टी२० मैचों में ६ हजार ९४१ रन बनाए हैं।
इस बीच संजू सैमसन ने आखिरी टी२० मैच में विस्फोटक पारी खेली। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टी२० सीरीज खेली। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में संजू ने शतक लगाया। संजू ने ४७ गेंदों पर १११ रन बनाए। ऐसे में संजू से उम्मीदें बढ़ गई हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा? इस पर भी सभी ने ध्यान दिया है।