नागपुर :- शहर में नशा बेचने वालों पर लगाम कसने के लिए सीपी रवींद्र कुमार सिंगल (CP Ravindra Kumar Single) ने ऑपरेशन थंडर की शुरुआत की है. इसके तहत पुलिस अलग- अलग थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थ बेचने वालों के घर और ठिकानों पर दबिश देकर जांच कर रही है. इसी कड़ी में अब पुलिस विभाग के एनडीपीएस सेल के स्निफर डॉग भी जुड़ गए. प्रशिक्षित श्वान की मदद से ड्रग्स का पता लगाया जा रहा है. बुधवार को जोन-3 की डीसीपी महक स्वामी के नेतृत्व में गणेशपेठ बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र में ट्रैवल्स बसों की जांच की गई. पुलिस को जानकारी मिली है कि ट्रैवल्स बस में लगेज की जगह पर नशीले पदार्थ नागपुर लाए जाते हैं.जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी करवाई को अंजाम दिया।
previous post