Home » चुनाव के लिए गठित विशेष निगरानी दस्ते को दो कारों में मिले नोटों के बंडल

चुनाव के लिए गठित विशेष निगरानी दस्ते को दो कारों में मिले नोटों के बंडल

वाहन व दोनों चालकों को लकड़गंज पुलिस के हवाले किया

by Maha News 7
0 comment
Lakadganj Police
  • 14 लाख 15 हजार 875 रुपए जब्त

नागपूर :- चुनाव आचार संहिता अंतर्गत विशेष निगरानी दस्ता गठित किया गया है। यह दस्ता अलग-अलग प्वाइंट पर संदेहास्पद वाहनों की जांच कर रहा है। पिछले दो दिन में मारवाडी चौक में इस दस्ते ने दो कारों से करीब 14 लाख 15 हजार 875 रुपए जब्त किए और वाहन, चालक व नकदी सहित मामला लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों कार्रवाई से हडकंप मच गया। पुलिस उपायुक्त महक स्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शहर में इस बार पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल (Dr. Ravindra Kumar Single) के मार्गदर्शन में तगड़े बंदोबस्त की तैयारी की जा चुकी है।

You may also like