अकोला :- अकोला जिले के अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। इस से मनसे को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में उम्मीदवार के तौर पर 25 साल की उम्र पूरी करने वाले व्यक्ति के लिए चुनाव लड़ने की शर्त रखी है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, अकोला पश्चिम से मनसे उम्मीदवार प्रशंसा अंबेरे (Prashansa Ambere) को इस तथ्य के कारण खारिज कर दिया गया है कि उनकी उम्र 25 वर्ष से कम है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि मनसे उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है क्योंकि उनके पास 25 साल पूरे होने में 24 दिन बाकी हैं. प्रशंसा अंबेरे के नाम की घोषणा होने से पहले ही उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन आज छटनी के दौरान उन का नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है।
- अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन