अकोला :- अकोला विधानसभा चुनाव में आखरी दिन कांग्रेस शिवसेना वंचित समेत विपक्ष के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिसके चलते अकोला जिलाधिकारी कार्यालय मे कार्यकर्ताओं का हजूम देखने को मिला। नामांकन के आखिरी समय तक उम्मीदवारों का आना जिलाधिकारी कार्यालय में जारी था। इस दौरान कांग्रेस से साजिद खान पठान (Sajid Khan Pathan) ने अपना नामांकन दाखिल किया।उसी तरह वंचित बहुजन आघाडी (Vanchit Bahujan Aghadi) से डॉक्टर जीशान हुसैन द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया है। साथ ही मनसे से प्रशंसा अंबेरे ने, प्रहार से अशोक ओलंबे ने उसी तरह विपक्ष के रूप में उद्धव बाला साहब ठाकरे (Uddhav Balasaheb Thackeray) शिवसेना ठाकरे महानगर राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) ने अपना नामांकन दाखिल किया है साथ ही विभिन्न अपक्ष पार्टियों ने भी अपना आवेदन दाखिल किया है। अकोला पूर्व से भी गोपाल दातकर ने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया है। इस बार अकोला पश्चिम से चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तथा सभी उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने की दिखाई दे रही है। हालांकि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज हुए कांग्रेस नेता जीशान हुसैन (Zishan Hussain) ने वंचित का दामन थाम लिया है। जो कांग्रेस के लिए सर दर्द बन सकता है। अब इसे पूरा पर्दाफाश 4 नवंबर के बाद ही होगा। तथा कौन चुनावी मैदान में रहता है यह भी पता चल जाएगा।
- अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन
यह समाचार भी पढे : अक्कलकुवा धडगाव मतदार अजित पवार गटाची उमेदवारी नाकारली