Home » हजारों समर्थकों की उपस्थिति में जोरगेवार ने भारा नामांकन

हजारों समर्थकों की उपस्थिति में जोरगेवार ने भारा नामांकन

कार्यकर्ता नाचते गाते फुल बरसाते पहुंचे एसडीएम कार्यालय

by Maha News 7
0 comment
Kishor Jorgewar

चंद्रपुर :- 2019 के चुनाव में बतौर निर्दलीय रिकॉर्ड मतों से जीते विधायक किशोर जोरगेवार (Kishor Jorgewar) इस बार भाजपा में प्रवेश लेकर महायुति (Mahayuti) की ओर से मैदान में उतर रहे हैं. आज उन्होंने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बैंड की धून पर नाचते गाते, फूल बरसाते कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर जोरगेवार ने इतना प्यार देने के लिए सभी का धन्यवाद किया और पिछली तरह ही इस बार भी रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे साथ दिया है मैं आप लोगों का साथ कभी नहीं छोडूंगा.

रैली दोपहर 2:00 बजे के करीब गांधी चौक से निकली. जो मुख्य मार्ग से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. जोरगेवार एक भव्य वाहन में सवार होकर सबसे रबरू हो रहे थे. उनके साथ बलराम डोड़नी, प्रमोद कडू, राजेंद्र गांधी, खुशाल बोड़े, प्रकाश देवतले, राहुल पावडे, विजय राऊत सहित अनेक नेता वाहन में मौजूद थे. जोरगेवार पर जगह जगह जेसीबी से फुल बरसाएं गए और भव्य फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

यह समाचार भी पढे : राजेंद्र मुलक के द्वारा 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा

You may also like