Home » राजेंद्र मुलक के द्वारा 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा

राजेंद्र मुलक के द्वारा 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा

श्याम बर्वे सहित पूर्व मंत्री सुनील केदार व रश्मी बर्वे नामांकन के समय उपस्थित

by Maha News 7
0 comment
Rajendra Mulak

रामटेक :- विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 59 रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मुलक (Rajendra Mulak) के द्वारा 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा, जिसमें रामटेक सांसद श्याम कुमार बर्वे सहित पूर्व मंत्री सुनील केदार एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रश्मी बर्वे नामांकन के समय उपस्थित रहेंगी.यह जानकारी पत्रकार परिषद के माध्यम से रामटेक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश राउत ने दी है.

रामटेक विधानसभा चुनाव में महायुति में बगावत होने के बाद अब महाविकास आघाड़ी में भी बगावत हो गई है.रामटेक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने महाविकास आघाड़ी का साथ छोड़कर अकेले चुनाव में कूदने का मन बना लिया है.इसी को लेकर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने राजेंद्र मुलक को समर्थन देने का फैसला लिया है.

  • पंकज चौधरी, रामटेक नागपूर

यह समाचार भी पढे : आषिश जयस्वाल ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया अपना नामांकन दाखिल

You may also like