Home » नागपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर लगाई जा रहीं 29 लिफ्ट

नागपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर लगाई जा रहीं 29 लिफ्ट

14 एस्केलेटर का प्रावधान

by Maha News 7
0 comment
  •  अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य
  • जोरों पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी व्यवस्था

नागपुर :- यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए दपूम रेल नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 15 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए 29 लिफ्ट लगाने का काम शुरू है। 14 एस्केलेटर भी लगने वाले हैं। यह भी पढ़े -नागपुर विभाग में जन प्रतिनिधियों के 76 मामले प्रलंबित पड़े रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए स्टेशनों पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल, जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज, स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन का रूप देते हुए प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का प्रावधान, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं आदि कार्य प्रगति पर हैं। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

You may also like