नागपुर :- नशाखोरी का जाल शहर में बिछता ही जा रहा है और युवाओ का भविष्य बर्बादी की कगार पर है. एमडी ड्रग्स का व्यापर शातिर आरोपी छुपते छुपाते करते नजर आ रहे है। इसे ही एक मामले में अपराध शाखा अमली पदार्थ विरोधी पथक ने कारवाई करते हुए एमडी ड्रग्स के साथ नाजिम बेग अहफ़ाज बेग मिर्झा नामक आरोपी को पकड़ लिया गया,जिसकी जेब से एमडी पावडर कुल कीमत १ लाख ३० हजार का माल बरामद कर पुलिस आगे की जांच गहनतसे कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि पता चल सके की इस अवैध वायपर की जड़े खा तक है.
यह समाचार भी पढे : पुसद तालुक्यातील खंडाळा पोलीसाची मोठी धड़क कारवाई