अकोला :- महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फोरम द्वारा अकोला में विचार सभा का आयोजन किया गया था। इस वक्त मुस्लिम समाज को साथ मे लेकर महायुती को आगामी विधानसभा चुनाव में रोकने की रणनीति तैयार की गई। महायुती के विरोध में रहने वाली सभा का वंचित कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव का भाषण शुरू होते है उन्हें कुछ सवाल उपस्थिति की है। जिस पर हलचल मच गई। कुछ समय में वंचित के कार्यकर्ताओं ने घोषणा बाजी की इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने खुर्चीयो की फैक फाक भी की तथा माइक व अन्य साहित्य को फेंका गया इस वक्त बड़ा हंगामा किया गया। इस दौरान कुछ लोग नीचे भी गिर गए। इस वक्त पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर वंचित के कुछ कार्यकर्ताओं को कब्जे में लिया है इस बीच वक्फ बोर्ड के कानून के समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अनुपस्थित क्यों रहे? आगामी चुनाव में कितने मुसलमानों को उम्मीदवार दी जाएगी तथा वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) इन्हे क्यों साथ में नहीं लिया जा रहा है। यह सवाल उपस्थित किए गए। इस सभा में जोरदार हंगामा किया गया। इसके पश्चात 2:30 बजे होने वाली पत्रकार परिषद भी रद्द करनी पड़ी।
- अकोला प्रेस रिपोर्टर गुलाम मोहसीन