Home » अज्ञात बाईक सवार ने एक व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर

अज्ञात बाईक सवार ने एक व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर

घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

by Maha News 7
0 comment
Ramtek Bike Accident

रामटेक : नागपुर जिले के रामटेक थाना अंतर्गत एक अज्ञात बाईक सवार के द्वारा 42 वर्षीय युवक को मारी गई जोरदार टक्कर के कारण घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामटेक बस स्टैंड चौक के पास गुरुवार सुबह 7 बजे हार-फूल विक्रेता संतोष सांडेले अपनी दुकान के सामने साफ सफाई कर रह था. इसी बीच एक अज्ञात बाईक ने संतोष सांडेले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घायल को स्थानीय नागरिकों ने रामटेक उपजिला रूग्णालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने घायल को नागपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जहां शुक्रवार शाम घायल की मौत हो गई. रामटेक पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है.

  • पंकज चौधरी,रामटेक, नागपूर

यह समाचार भी पढे : नहरात ३२ वर्षीय शेतमजूराचा बुडून मृत्यू

You may also like