पांचपावली :- आर्थिक धोखाधड़ी के मामलो के खासा इजाफा हुआ है और आरोपी नए नए तरीकेसे धोखाधड़ी कर लोगो को अपना शिकार बना रहे है. अब जो मामला सामने आया है लिवर डोनर मिलाकर देने के नाम पर चपत लगा दी गयी. पांचपावली थाना क्षेत्र के दुबे परिवार के युवक को बीमारी के चलते लिवर डोनर की आवश्यकता थी. पहचान के संदीप शिवदास कोचे नामक वयक्ति ने युवक की बहन को लिवर डोनर मिलकर देने का वादा कर उससे ४ लाख ५० हजार रुपये ऐंठ लिए लेकिंन युवक के हालत चिंताजनक होने के बावजूद भी लिवर डोनर मिलकर देने में आनाकानी करने लगा। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ।आरोपी संदीप शिवदास कोचे पर विनयभंग का मामला भी दर्ज है। पुलिस मामले की गहनतसे जांच कर रही है।
यह समाचार भी पढे : 5 हजार की मांग नकारने पर जबरन मारपीट और लूट की वारदात