मुंबई :- विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) लगातार सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक कर रही है। मुंबई के सोफिटेल होटल में चल रही मविआ नेताओं की बैठक में अब तक 260 सीटों पर सहमति हो चुकी हैं. बाकी 28 सीटों पर तीनों पार्टियों के बीच जबरदस्त खींचतान चल रही है. संभावना है कि मविआ का सीट आवंटन फाइनल होने के बाद 1-2 दिन में उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक से पहले 200 सीटों पर सहमति बनी. उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र भरने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय है। इसलिए तीनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर मविआ के नेता सुबह से ही बैठक में व्यस्त हैं. इस बैठक में संजय राउत, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, जीतेंद्र अवाद, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और अन्य नेता मौजूद हैं. बताया गया है कि अब तक 260 सीटों पर सहमति बन चुकी है. आज की बैठक में मुंबई की 36 में से 33 सीटों पर सहमति बन गई है. कांग्रेस को 15, ठाकरे सेना को 18 और नेशनलिस्ट पार्टी को 2 और समाजवादी पार्टी को 1 सीट देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा कुर्ला, भायखला और अणुशक्तिनगर सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. महाविकास आघाडी के सीट बंटवारे का ऐलान आज शाम या कल तक हो सकता है.
यह समाचार भी पढे : चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी में भूचाल