नागपुर :- विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी में भूचाल आया है. वरोरा विधानसभा की सीट शिंदे के शिवसेना (Shivsena) की और जाने की बात पता चलते ही स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है. आज बीजेपी के नागपुर स्थित विभागीय कार्यालय में बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे तथा वरोरा सीट बीजेपी हाथ से न जाने दे ऐसी मांग करते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफे देने की चेतावनी दे डाली.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही महायुति में सीट बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति है. ऐसे में विदर्भ की वरोरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के शिवसेना की और जाने की बात सामने आते ही स्थानीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी गुस्से में है. आज नागपुर स्थित बीजेपी के विभागीय कार्यालय में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वरोरा की सीट शिवसेना को ना देने की मांग की और जमकर नारेबाजी की. अगर वरोरा की सीट शिवसेना को जाती है तो हम सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे ऐसी चेतावनी दी. हम पिछले २५ सालों से विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का काम कर रहे है. पार्टी को मजबूत करने का काम हमने किया. लेकिन चुनाव के सामने ये सीट दूसरे को जाती है तो यह हमारे ऊपर अन्याय किये जाने जैसा है, ऐसी भावना पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं इस दौरान व्यक्त की.
- महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट, नागपुर
यह समाचार भी पढे : शरद पवार बताएं मविआ का मुख्यमंत्री कौन होगा : देवेंद्र फडणवीस