रामटेक :- नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाली नगर परिषद रामटेक द्वारा संचालित जलतरण तलाव जहां पिछले 10 से 12 वर्षों से शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, वहीं बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के जलतरण तलाव का ठेका देने को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जलतरण तलाव में ताला लगा दिया है,जिसकों लेकर रामटेक थाने में नगर परिषद रामटेक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रामटेक नगर परिषद अंतर्गत लगभग 15 वर्ष पहले जलतरण तलाव का निर्माण किया गया था. एड आशिष जयस्वाल एवं तत्कालीन नगर परिषद रामटेक मुख्याधिकारी पल्लवी राऊत की प्रमुख उपस्थिति में 16 अगस्त 2024 को इस जलतरण तलाव का उद्घाटन किया गया. बिना किसी निविदा प्रक्रिया के इस जलतरण तलाव का ठेका पारूल ॲक्वाटिक कंसल्टेंसी को दे दिया गया.इसके बाद जलतरण तलाव के रखरखाव एवं व्यवस्था से नाराज़ नागरिकों ने तलाव में ताला ठोक दिया.प्रकरण को लेकर रामटेक नगर परिषद के द्वारा ताला लगाने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.ज्ञात हो कि जलतरण तलाव का पानी जहां गंदगी के कारण हरे कलर का हो गया है, वहीं पर नागरिकों से मेंटनेंस के नाम पर 800 रूपए प्रति व्यक्ति वसूले जा रहे हैं.इस जलतरण तलाव को लेकर हाल ही में विधायक एड आषिश जायसवाल के द्वारा 1 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं.
- पंकज चौधरी,रामटेक नागपूर
यह समाचार भी पढे : जालना जिल्हाधिकारी कार्यालयात पार पडली विधान सभा निवडणूक पूर्व पत्रकार परिषद..