Home » अवैध शराब की बिक्री पड़ी महंगी ,आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री पड़ी महंगी ,आरोपी गिरफ्तार

1 लाख 93 हजार का माल जब्त

by Maha News 7
0 comment
Nagpur illegal liquor

नागपूर : शराब बंदी के बावजूद शहर में अवैध शराब बिक्री की जाती है. इमामवाडा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया। जिसे गुन्हे शाखा, सामाजिक सुरक्षा पथक ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी का नाम मोहम्मद हुसेन दिन मोहंमद शेख उम्र ६१ बताया गया,जिसके पास से 1 लाख 93 हजार का माल जब्त किया गया,आगे की जांच पुलिस कर रही है.

You may also like