Home » Akola : मुसलमान एवं धर्म गुरुओं को लेकर की जा रही अभद्र टिप्पणी

Akola : मुसलमान एवं धर्म गुरुओं को लेकर की जा रही अभद्र टिप्पणी

कुल जमाती तंजीम द्वारा की गयी शिकायत

by Maha News 7
0 comment
Akola Muslim

अकोला  : कुल जमाती तंजीम द्वारा महामहिम राष्ट्रपति मार्फत जिलाधिकारी को निवेदन सोपा गया। जिसमें मुस्लिम समाज को टारगेट बनाकर की जा रही अभद्र टिप्पणी उसी तरह इस्लाम के तथा मुस्लिम समुदाय के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर की जा रही अभद्र टिप्पणियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मांग की गई की यति नरसिंहनंद, रामगिरी महाराज तथा भाजपा विधायक नितेश राने द्वारा की गई अभद्र टिप्पणीयो को मुस्लिम समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता उक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए इस मांग को लेकर कुल जमाते तंजीम द्वारा ज्ञापन सोपा गया। उसी तरह दंगों में मुस्लिम समुदाय के निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई को रोकी जाए यह मांग भी इस दौरान की गई।

You may also like