Home » मविआ ने नेता बोल रहे है “हम आपके है कौन” : देवेंद्र फडणवीस 

मविआ ने नेता बोल रहे है “हम आपके है कौन” : देवेंद्र फडणवीस 

by Maha News 7
0 comment
Devendra Fadnavis

नागपुर : हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए, शिवसेना उबाठा  सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस को स्वतंत्र रूप से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने की चेतावनी दी। जिस पर नागपुर में आज मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) की आलोचना की। कल तक, इन तीनों दलों को हम एकजुट है ऐसा कह रहे थे.  लेकिन आज कह रहे है हम आपके है कौन।

माध्यम प्रतिनिधियों से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा की, हरियाणा के नतीजों के बाद एक बात तो तय है. कांग्रेस, शरद पवार का गुट और उबाठा सेना अपने हथियार चमका कर बैठे थे. अगर हरियाणा में बीजेपी हारती तो वे हम पर हमला करते. लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला. उन्हें पता चल गया है कि देश का मूड क्या है. कल तक हम साथ हैं कहने वाले अब पूछ रहे है हम तुम्हारे हैं कौन. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस चुनाव ने फेक नैरेटिव ब्रेक हो गया.  लोकसभा चुनाव में फेक नैरेटिव रचा गया. लेकिन इस बार लोगों ने फर्जी कहानी पर ध्यान नहीं  दिया और लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं।

मुझे बहुत खुशी है कि जब मैं वित्त मंत्री था तो हमने आठ नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की थी। इनमें से पांच कॉलेज विदर्भ के हैं। इनमें से पांच कॉलेज शुरू हो रहे हैं। इससे चिकित्सा सेवा में वृद्धि होगी। इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो मेडिकल की पढाई करना चाहते हैं. साथ ही नागपुर एयरपोर्ट भी आधुनिक है. मैं इस बात से खुश हूं. शिरडी में भी हम एयरपोर्ट के विस्तार की योजना बना रहे थे तो वो भी बना रहे हैं. ये बात देवेन्द्र फडणवीस ने कही है.

सीट बंटवारे की चर्चा अंतिम चरण में है. हमने 80 फीसदी पेपर सॉल्व कर लिया है, बाकी 20 फीसदी पेपर सॉल्व कर लिया जाएगा, इसकी जानकारी हम आपको देंगे। जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने घोषणा की थी कि ओबीसी के लिए 36 छात्रावास बनाये जायेंगे। हमारे बाद महाविकास आघाडी की सरकार आई, उन्होंने 72 छात्रावास बनाने की घोषणा की थी. लेकिन उनमें से किसी ने भी काम शुरू नहीं किया. हम दोबारा सत्ता में आए तो अब काम शुरू हो गया है, हम 52 छात्रावासों का उद्घाटन कर रहे हैं। जहां छात्रावास नहीं है, वहां हम आवास और भोजन भत्ता दे रहे हैं।

You may also like