Home » कॉंग्रेस चला रही है शहरी नक्सलवाद, मोदी का बड़ा आरोप 

कॉंग्रेस चला रही है शहरी नक्सलवाद, मोदी का बड़ा आरोप 

by Maha News 7
0 comment
PM Modi

वाशिम : राज्य विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। आज वाशिम में बंजारा समुदाय के गढ़ पोहरादेवी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. नरेंद्र मोदी ने आलोचना की कि शहरी नक्सली इस पार्टी को चला रहे हैं. कांग्रेस दलितों को दलित ही बनाये रखना चाहती है. गरीब गरीब रहना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस से सावधान रहें। शहरी नक्सली आंदोलन कांग्रेस को चला रहा है. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. इसलिए यह हमें बांटने की कोशिश कर रहा है। तो एक बनो. यह एक साथ रहने का समय है.

इस दौरान कॉंग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा की दिल्ली में हजारों करोड़ की ड्रग्स जब्त. उसका मुख्य आरोपी एक कांग्रेस नेता निकला. कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। वे उस पैसे से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमें सावधान रहना होगा. हमें मिलकर लड़ना होगा. हमारे बंजारा समाज ने अनेक संत दिये। उन संतों ने आध्यात्मिक तीर्थयात्रा को जीवन दिया। अंग्रेजों ने इस समुदाय को अपराधी घोषित कर दिया। लेकिन आजादी के बाद बंजारा समुदाय की देखभाल करना और उन्हें सम्मान देना जरूरी था। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें अपने बराबर का नहीं समझा. उन्हें लगता है कि हमें ही सत्ता में रहना चाहिए. इसलिए उन्होंने बंजारा समुदाय को दूर रखा। बंजारा समुदाय को सम्मान दिलाना बाद की सरकार की जिम्मेदारी थी. कांग्रेस दलितों को दलित ही बनाये रखना चाहती है. गरीब गरीब रहना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस से सावधान रहें। शहरी नक्सली आंदोलन कांग्रेस को चला रहा है. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. इसलिए यह हमें बांटने की कोशिश कर रहा है। तो एक बनो. यह एक साथ रहने का समय है.

महा 7 न्यूज़ के लिए विजय गावंडे की ब्यूरो रिपोर्ट

You may also like