Home » चोरी के कोयले की अवैध बिक्री, पारडी पुलिस की भूमिका संदेहास्पद 

चोरी के कोयले की अवैध बिक्री, पारडी पुलिस की भूमिका संदेहास्पद 

by Maha News 7
0 comment
Pardi Police Station

नागपुर : चोरी के कोयले का अवैध परिवहन और फर्जी बिल बनाकर बेचने वाले गिरोह के सदस्य को पारडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी 2 दिन की पुलिस हिरासत हासिल कर ली गई है. लेकिन दिलचस्प बात यह है की इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद पारडी पुलिस ने इसकी भनक मीडिया को भी लगने नहीं दी. इस बात से अब पारडी पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार चोरी के कोयले का अवैध परिवहन और फर्जी बिल बनाकर बेचने वाले गिरोह के सदस्य को पारडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी 2 दिन की पुलिस हिरासत हासिल कर ली गई है.  कोयला चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य कन्हान थाना अंतर्गत आने वाले गहू हिवरा से कोयला चोरी करते हैं. फिर इस कोयले को कल्लू तिवारी के ट्रक में लोड कर नागपुर भेजा जाता है. रास्ते में राजस्व विभाग में फर्जी बिल जमा कर वे नागपुर पहुंच जाते हैं। उक्त चोरी का कोयला राजन विनयवार एवं रोहित चौरसिया खरीद कर अपने प्लॉट में भंडारित करते हैं. यह सारा चोरी का कोयला किशोर बडवाईक नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी बिल बनाकर महाराष्ट्र में बिक्री के लिए भेजा जाता है। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी प्रतिदिन 200 से 300 टन चोरी का कोयला बेच रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई करने के बाद भी पारडी पुलिस ने दैनिक प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया को इसकी जानकारी तक नहीं दी. इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया कर्मियों को भी नहीं दी गयी. ऐसे में पारडी पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगा है. दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को पारडी पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया और उसे 2 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया.

You may also like