संसद से लेकर सिनेमा तक इस समय कंगना रनौत दिखाई देती हैं. इसी के चलते जब सिनेमा की बात करने कंगना इंटरव्यू देने आईं तो सियासत को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवाद में फंस गईं. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया और कहा जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहां होने में भी देर नहीं लगनी थी एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाली सांसद कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कभी कंगना आजादी को भीख बताती हैं और कहती हैं कि भारत कभी आजाद हुआ ही नहीं, तो कभी मुंबई को पीओके बता देती हैं.
हालांकि, इस बार एक बार फिर किसानों को लेकर दिए गए बयान को लेकर कंगना रनौत विवादों में हैं, लेकिन कंगना को इस बार ज्यादा धक्का तब लगा है जब उनकी खुद की पार्टी उनका साथ देने से पीछे हट गई है और उनके बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है.संसद से लेकर सिनेमा तक इस समय कंगना ही दिखाई देती हैं. इसी के चलते जब सिनेमा की बात करने कंगना इंटरव्यू देने आईं तो सियासत को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवाद में फंस गईं. कंगना रनौत की एक फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें वो इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. फिल्म के रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं, जिसके चलते कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं, इसी दौरान वो एक चैनल को इंटरव्यू देने के लिए पहुंचीं.इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने पूछा, कंगना आम जनता का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से सवाल है, जब इजराइल या दूसरे देशों में कोई घटना होती है तो फिल्म जगत के लोग आवाज उठाते हैं लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ इस तरह की चीजें होती है तब सोशल मीडिया से कोई इस तरह की चीजें नहीं होती इस बात पर जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा, देखिए बॉलीवुड जो है इनका देश के प्रति काफी भेदभाव है, इन्होंने कभी किसी जगह की वास्तविकता देखी नहीं होगी. कंगना ने आगे कहा, जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहां होने में भी देर नहीं लगनी थी अगर हमारे नेतृत्व इतने सशक्त नहीं होते. यहां पर जब किसानों का आंदोलन हुआ, वहां पर लाशें लटकी थीं, रेप हो रहे थे और जब किसानों के हितकारी बिल वापस लिए गए तो पूरा देश चौंक गया था किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने किनारा कर लिया है।
किसान नेताओं ने उनके बयान को लेकर गुस्सा जताया था और बीजेपी से उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें लिखा है,”किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। भाजपा कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से असहमत है। पार्टी की ओर से कंगना रनौत को पार्टी नीतिगत मुद्दे पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।बीजेपी की ओर से जारी बयान में कंगना रनौत के बयान से किनारा करने के साथ-साथ बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से लिखा गया है कि ‘पार्टी ने सांसद कंगना रनौत को निर्देश दिए हैं कि वह इस प्रकार का कोई बयान भविष्य में ना दें। बीजेपी सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत काम करने वाली पार्टी है।’