जिला स्तरीय त्रिरत्न बुद्ध विहार, सध्दम्म प्रशिक्षण केन्द्र,बौद्ध नगर कोसमी बालाघाट में बहुजन संघ द्वारा प्रथम धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं वर्षावास प्रारंभ धम्मोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य मार्गदर्शक, पूज्य भदन्त धम्मशिखर जी मुख्य प्रशिक्षक श्रामनेर सध्दम्म प्रशिक्षण शिविर,उपस्थिति में संपन्न हुआ,रविवार दिनांक 21 जुलाई 2024 को आषाढ़ पूर्णिमा वर्षावास प्रारंभ उत्सव के पवित्र अवसर पर आषाढ़ पूर्णिमा का महत्व उपस्थित अतिथियों ने महामाया द्वारा गर्भ धारण, सिध्दार्थ का गृहत्याग, प्रथम धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस, भिक्खु संघ की स्थापना, जागतिक महागुरू पूर्णिमा, प्रथम धम्मसंगीती , तीन माह तक चली वर्षावास प्रारंभ उत्सव तीन माह तक भिक्खु द्वारा प्रशिक्षण ग्रहण करने कि परंपरा है, अन्य प्रकार कि जानकारी दी गई, इस पूर्णिमा धम्मोत्सव में उपासक डॉ प्रदीप मेश्राम द्वारा सामुहिक भोजन दान किया गया, धम्मोत्सव में पूजा वंदना,परित्राण पाठ कि व्यवस्था तैयारी उपासिका मीना गोंडाने, प्रमुख परित्राण सुत्र पठन विंग,सदस्य बहुजन संघ के द्वारा कि गई
भिक्खु संघ की स्थापना, जागतिक महागुरू पूर्णिमा, प्रथम धम्मसंगीती , तीन माह तक चली वर्षावास प्रारंभ उत्सव तीन माह तक भिक्खु द्वारा प्रशिक्षण ग्रहण करने कि परंपरा है, अन्य प्रकार कि जानकारी दी गई, इस पूर्णिमा धम्मोत्सव में उपासक डॉ प्रदीप मेश्राम द्वारा सामुहिक भोजन दान किया गया, धम्मोत्सव में पूजा वंदना,परित्राण पाठ कि व्यवस्था तैयारी उपासिका मीना गोंडाने, प्रमुख परित्राण सुत्र पठन विंग,सदस्य बहुजन संघ के द्वारा कि गई,