Home » वरोरा शहर में छेड़छाड़ की एक और घटना

वरोरा शहर में छेड़छाड़ की एक और घटना

मेडिकल स्टोर में छेड़छाड़,आरोपी बीयर बार से गिरफ्तार

by Maha News 7
0 comment
molestation in Warora city

वरोरा :- छेड़छाड़ की एक और घटना से वरोरा शहर में हड़कंप मच गया है। ये घटना एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाली महिला के साथ घटी. घटना दो दिन पहले शहर के बीचोबीच अंबेडकर चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर में हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस मेडिकल स्टोर में एक युवक और युवती भी काम करते हैं. इस मेडिकल दुकान के बगल में एक स्टोर रूम है। इस युवती को कल इस स्टोर रूम से सामान लाने के लिए भेजा गया था। इस युवक ने उसके पीछे जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। तो ये युवती डर गई. वह बाहर आई और घटना की सूचना थाने में दी।

घटना सामने आते ही शहर में एक बार फिर हड़कंप मच गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू गाडगे को शहर के एक बीयर बार से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस निरीक्षक अजिंक्य तांबेडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गौरकर घटना की जांच कर रहे हैं.

  • सारथी ठाकुर, वरोरा (चंद्रपुर)

You may also like